सीतामढी जिले के सुरसंड प्रखंड के भिट्ठामोड थाना क्षेत्र के कंटाही भिट्ठा गांव के निकट ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर में दो बाइक सवार की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव निवासी रामलला पंडित के पुत्र ओम प्रकाश पंडित तथा गांव के ही 30 वर्षीय मो रहमत राइन के रूप में की गई है।
वही जख्मी की पहचान गांव के ही मनोज ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र राजेश ठाकुर के रूप में की गई है। घटना की बाबत परिजनों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर भिट्ठा की ओर से घर लौट रहे थे। रास्ते में कंटाही भिट्ठा के पास विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से टकराने से घटना घटी। जिसमे मो रहमत राइन की मौत सुरसंड पी एच सी में ही हो गया। जबकि बाकि दोनो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकत्सक ने ओम प्रकाश पंडित को भी मृत घोषित कर दिया।
वही जख्मी राजेश ठाकुर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। घटना में कुछ ऑटो सवार भी जख्मी हुए है जिसकी सूचना नही मिल पाई है। भिट्ठा थानाध्यक्ष रवि कांत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के उपरांत मृतक को कागजी कार्यवाही पूरा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। परिजनों के बयान के बाद अग्रेतर करवाई की जाएगी।