ST टीम सीतामढ़ी : अमर ज्योति बस की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
घटना बीती रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक अमर ज्योति बस पटना से माधवपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी इस दौरान एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है।
जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मृतक की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बलीगढ़ गांव निवासी निखिल कुमार के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के सबको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वही बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पुलिस ने बस को बरामद कर लिया है इस दौरान बस का ड्राइवर फरार था। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पटना से आ रही अमर ज्योति सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को सामने से टक्कर मार देती है। इस घटना बाइक का परखच्चे उड़ जाता है और एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो जाती है।
अमर ज्योति बस की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
RELATED ARTICLES