STB सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा थाना की पुलिस ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बनौल महदेइ पोखर स्थित पुल के पास से एक देशी कट्टा व एक मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी बनौल गांव के ही रौशन कुमार पिता लालबाबू राय एवं सुबरन दास पिता ब्रह्मदेव दास बताया गया है।
दोनों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेंज दिया गया है।
बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय के द्वारा की गई छापेमारी में यह सफलता मिली है।
पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने सोमवार को बोखड़ा थाना में प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया की 8 सितम्बर की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय के द्वारा बनौल महदेइ पोखर स्थित पुल के पास छापेमारी कर दो अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है।उपरोक्त दोनों अपराधकर्मी उक्त अवैध आग्नेयास्त्र को लेकर आपस में ही विवाद कर रहे थे,इसी दौरान दोनों धर दबोच लिए गए।गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मी बोखड़ा थाना के बनौल गांव के ही रौशन कुमार एवं सुबरन दास शामिल है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से एक देशी कट्टा एवं एक मोबाइल बरामद किए गए है।डीएसपी ने बताया की उपरोक्त अपराधकर्मियों में अपराधकर्मी रौशन कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है।
रौशन कुमार के बिरुद्ध नानपुर थाना में 273/22 कांड दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, बोखड़ा थाना के धरमगाछी गांव में शादी समारोह में आए मधुबनी जिले के मकिया गांव निवासी एक युवक की बाइक लूटने के क्रम में सरफा पुल के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया था, इस घटना में वह जेल जा चुका है।
डीएसपी अतनु दत्ता ने कहा की बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय एवं सशत्र बल के द्वारा की गई छापेमारी में यह सफलता मिली है, इसलिए थानाध्यक्ष एवं सशत्र बल प्रशंसा के पात्र है।