सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में गैस डिलीवरी कर लौट रहे दो युवक को के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक चोरौत प्रखंड के बर्री बेहटा बैठक गांव स्थित रविंद्र भारत गैस एजेंसी का एक कार्यालय बाजपट्टी प्रखंड में भी खुला हुआ है। दो युवक पिकअप से गैस डिलीवरी करके आ रहा था।
इसी दौरान बसंतपुर गांव के पास दो युवक बाइक से गुजर रहा था। और वह पिकअप से साइड लेकर आगे निकल गया इसी दौरान वह आगे जाकर एक भैंस से टकरा गया। उसके बाद वह अपना गुस्सा गैस डिलीवरी कर लौट रहे कर्मियों पर उतार दिया। गाड़ी से निकाल कर दोनों दोनों युवकों ने गैस डिलीवरी कर लौट रहे कर्मियों के साथ बुरी तरीके से मारपीट की। पुलिस ने बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। इस संबंध में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं है आवेदन प्राप्त करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।