Tuesday, December 24, 2024
Homebihar newsबाजपट्टी में  RJD विधायक मुकेश कुमार यादव ने किया सड़कों का.........

बाजपट्टी में  RJD विधायक मुकेश कुमार यादव ने किया सड़कों का………

बाजपट्टी के राजद विधायक मुकेश कुमार यादव बाजपट्टी प्रखंड के  विभिन्न क्षेत्रो में तीन सड़को का शिल्यान्यास किया।जिसमें हरपुरवा से कचहरीपुर,पिपराढ़ी से इनरवा टोल व भगवानपुर गेनपुर चौक शामिल हैं।

इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है।विकास ही उनकी मूल प्राथमिकता है।तीनो सड़को का निर्माण हो जाने के बाद सुदूर इलाके के ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी।सभी सड़को को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण किया जा रहा है।आगे निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की कोताही नही बरतने को लेकर ठेकेदारों को नसीहत भी दिया है।

कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य होनी चाहिए।अगर गुणवत्तापूर्ण कार्य नही होता है तो संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर प्रखण्ड प्रमुख अफजल आलम,प्रिंस कुमार, मो मन्नान,वंशलाल भगत,मो असफाक उर्फ चाँद,मो फूलबाबू,मो इस्तियाक अंसारी, मुखिया ललित कापड,श्यामबाबू चौधरी,रघुनाथ प्रसाद,सुरेन्द प्रसाद निराला,अजय महतो,शिवजी चौधरी,अनिल चौधरी,मुकेश चौधरी,मो अकील,जहूर साफी, उमाशंकर यादव,नागेंद्र यादव,अशोक चौधरी के अलावा अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments